Bhadohi

Mar 28 2023, 14:35

कोर्ट का फैसला : अतीक समेत तीन दोषी करार, अशरफ समेत सात आरोपी दोष मुक्त, सजा का ऐलान होना बाकी


प्रयागराज/ लखनऊ । उमेश पाल अपहरण मामले में प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। मामले में अतीक समेत तीन आरोपियों को कोर्ट ने दोषी करार दिया है। जबकि अशरफ समेत सात आरोपियों को दोष मुक्त कर दिया है। थोड़ी देर में सजा का एलान होगा। अतीक अहमद पर उमेश पाल के हत्या का भी आरोप है। उसे गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया है।

अतीक का भाई अशरफ भी दोषी नहीं पाया गया

उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद, उसके करीबी शौलत हनीफ और दिनेश पासी को जिला न्यायालय की एमपी एमएलए विशेष न्यायाधीश डॉक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला ने दोषी करार दिया है। विशेष अदालत ने आईपीसी की धारा 364 ए के तहत दोषी पाया। तीनों दोषियों को ढाई बजे सजा सुनाई जाएगी।

विशेष अदालत ने बाकी सभी सात आरोपियों को इस मामले में दोषमुक्त कर दिया है। अतीक का भाई अशरफ भी दोषी नहीं पाया गया है।

जानिए क्या है पूरा मामला

बसपा विधायक राजू पाल मर्डर केस में मुख्य गवाह उमेश पाल से जुड़े हुए मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाया है। इस केस में आरोप था कि 28 फरवरी 2006 को अतीक अहमद और अशरफ ने उमेश पाल का अपहरण कराया था। उमेश पाल को मारपीट करने के बाद परिवार समेत जान से मारने की धमकी देते हुए कोर्ट में जबरन हलफनामा दाखिल कराया गया। 2007 में मायावती की सरकार बनने के बाद उमेश पाल ने पांच जुलाई 2007 को अतीक और अशरफ समेत 5 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

पुलिस की जांच में छह अन्य लोगों के नाम सामने आए। कोर्ट में अतीक और अशरफ समेत 11 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई। 2009 से मुकदमे का ट्रायल शुरू हुआ। अभियोजन यानी सरकारी पक्ष से कुल 8 गवाह पेश किए गए। इस केस के 11 आरोपियों में से अंसार बाबा नाम के आरोपी की मौत हो चुकी है। अतीक और अशरफ समेत कुल 10 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट ने मंगलवार को अपना फैसला सुना दिया है।

Bhadohi

Mar 28 2023, 11:51

गर्मी की चुनौतियों से निपटने की तैयारी


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में निरंतर तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहा है। अभी से गर्मी का एहसास होने लगा है, जबकि मई-जून की गर्मी बाकी है। गर्मी बढ़ते ही लू का खतरा भी बढ़ जाता है।

जरा सी लापरवाही लोगों को बीमार कर सकती है। इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियों को पुख्ता करना शुरू कर दिया है। सीएमओ डॉ. एसके चक ने जिले के स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों को गर्मी के उपकरणों को ठीक कराने का निर्देश दिया है। सीएमओ ने स्वास्थ्य केंद्रों पर एक अप्रैल से कूलर, पंखे सहित अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरणों को चेक करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा कि जो भी उपकरण खराब या बेकार हैं, उनकी मरम्मत करा ली जाए। ताकि गर्मी के दिनों में चुनौतियों से निपटा जा सके। कहा कि स्वास्थ्य केंद्र बुनियादी सुविधाओं से सुसज्जित होने चाहिए। जिले में जिला चिकित्सालय, सौ शैय्या चिकित्सालय और महाराज बलवंत चिकित्सालय के साथ 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 17 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 153 सब सेंटर हैं।

Bhadohi

Mar 28 2023, 11:50

निकायों में डोर टू डोर कूड़ा उठान ध्वस्त


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। निकाय क्षेत्रों में डोर टू डोर कूड़ा कचरा का उठान का निकाय प्रशासन के दावे पर नागरिक सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि सफाई कर्मचारी सिर्फ सड़क से कूड़ा कचरा उठा कर ड्यूटी पूरी कर रहे हैं। वे वार्ड के घरों तक जाने की जहमत नहीं उठा रहे हैं। इससे खाली स्थानों पर कूड़ा कचरा डंप हो रहा है। निकायों में सुबह 6 से 10 बजे तक कूड़ा का उठान किया जाता है।

जिले में दो नगर पालिका भदोही, गोपीगंज के अलावा पांच नगर पंचायत ज्ञानुपर, सुरियावां, नई बाजार, घोसिया, खमरियां है। भदोही शहर में डोर टू डोर कूड़ा उठाने का कार्य महीनों से चल रहा है। इसके लिए स्थायी के अलावा ठेके पर भी कर्मचारी रखे गए हैं। लेकिन अधिकतर मोहल्लों के लोग सफाई व्यवस्था से नाखुश हैं। लोगों का कहना है कि कटरा बाजार, जमुंद, मर्यादपट्टी, बंधवा, पीरखांपुर, स्टेशन रोड, पश्चिम तरफ, अहमदगंज काजीपुर, निजामपुर आदि स्थानों पर कचरे का उठान समय से नहीं किया जाता है।

सफाई कर्मचारी मुख्य मार्ग से कूड़ा उठाकर चले जाते हैं। छोटी-छोटी गलियों के लोगों का कू़ड़ा नहीं उठाया जा रहा है। ईओ जी.लाल ने कहा कि 25 पुराने वार्ड हैं, इनमें कूड़ा उठान नियमित हो रहा है। तीन नए वार्डों में आवश्यकतानुसार कूड़ा गाड़ी भेजी जाती है।

Bhadohi

Mar 28 2023, 11:49

*शक्तिपीठों में लोगों ने किया कालरात्रि का पूजन*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। वासंतिक नवरात्र के सातवें दिन मंगलवार को मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की विधि-विधान से पूजा की गईं। इस दौरान देवी मंदिरों से लेकर लोगों के घरों तक देवी मंत्रों से गांव और नगर गुंजायमान रहे।

घंटा-घड़ियाल की गगनभेदी आवाज से पूरा वातावरण भी देवीमय हो उठा। कड़ी धूप के बाद भी आस्था में डूबे भक्त मां के एक झलक पाने को बेताब रहे।

आदिशक्ति की तंत्रोक्ति एवं अर्गला स्तोत्र की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो चुका है।नौ दिवसीय नवरात्र के सातवें दिन साधकों ने मां जगत जननी जगदंबा के कालरात्रि के स्वरूप में पूजन-अर्चन की। नकारात्मक, तामसी और राक्षसी प्रवृत्तियों का विनाश कर अभय प्रदान करती हैं। मां का यह रूप ज्ञान और वैराग्य प्रदान करता है।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए देवी मंदिरों में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए भक्त दर्शन पूजन करते रहे। अधिसंख्य देवी भक्त व्रत रहकर देवी के पूजन-अर्चन में लगे रहे। आदिशक्ति के एक झलक पाने के लिए भक्त आतुर दिखे।नगर के घोपइला माता मंदिर पर भोर से ही आदि शक्ति के दर्शन को भक्त पहुंच रहे थे।

भीड़ इकट्ठा न हो इसलिए वह दर्शन पूजन करने के बाद घर चले जा रहे थे। गोपीगंज स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर, काली देवी मंदिर, कबूतरनाथ मंदिर आदि स्थानों पर देवी भक्तों का तांता लगा रहा। महिला-पुरुष दर्शन पूजन कर देवी की स्तुति कर रहे थे। इस दौरान घंटा- घड़ियाल के साथ गगनभेदी जयकारे से क्षेत्र गुंजायमान रहा।

इसी तरह खमरिया, औराई, महराजगंज, बाबूसराय, जंगीगंज, ऊंज सहित अन्य स्थानों पर स्थित देवी मंदिरों में आस्थावानों की कतार लगी रही। आचार्य संदीप पांडेय ने बताया कि मां कालरात्रि राक्षसी प्रवृत्तियों का विनाश कर अभयदान देती हैं।

Bhadohi

Mar 27 2023, 18:30

*रक्तदान शिविर कार्यक्रम सम्पन्न*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। नेहरू युवा केन्द्र भदोही, एन जी ओ लक्ष्य 365 एक प्रयास का और जिला ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन जीवन दान हॉस्पिटल, सुरियावां में किया गया। कार्यक्रम के अतिथि जीवन दान हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सक एम. सी. गुप्ता जी ने कहा रक्तदान किसी की जिंदगी बचाने के लिए किया जाता है निस्वार्थ सेवा का कार्य है।

उन्होंने कहा रक्तदान से दिल की बीमारी औ हृदयघात के खतरे को कम किया जा सकता है। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी राम गोपाल चौहान ने कहा- रक्तदान ही जीवनदान है। उन्होंने कहा भले ही आपको रक्तदान देने में कुछ मिनट लगे लेकिन वे ही कुछ मिनट एक व्यक्ति के लिए नई जीवन भर का समय दान दे देगें । कार्यक्रम में जिला ब्लड बैंक से महेन्द्र पाल जी, 365 के प्रबंधक गणेश तिवारी जी रक्त दान की शुरुआत स्वयं जिला युवा अधिकारी राम गोपाल चौहान ने अपना ब्लड दान किया ।

इनके अतिरिक्त नेहरू युवा केन्द्र के कर्मचारी राजनाथ सिंह ने और विकास खण्ड के नीरज यादव, वी. तिवारी, प्रदीप कु. दुबे, दिलीप यादव, डा. सौजन्य रत्न मौर्य एवं सतीश ने रक्तदान किया । लक्ष्य 365 के प्रबंधक- गणेश तिवारी एवं महेन्द्र पाल ने कार्यक्रम को सुचारू रूप चलाया। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक शत्रुन्जय कुमार शुक्ल, नेहरू युवा केन्द्र डीघ के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हर्षन्जय कुमार शुक्ल, विकास सिंह, अनिल यादव, अमित मौर्य परवेज, संजय सोनकर, रवि शंकर यादव, सुमित पाण्डेय आदि रहे।

Bhadohi

Mar 27 2023, 18:03

*विद्यार्थियों को हाइड्रोपोनिक कृषि की दी जानकारी*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। डीबीटी स्टार कॉलेज स्कीम के अंतर्गत काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर भदोही के वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा सोमवार को हाइड्रोपोनिक्स ( फार्मिंग इन वाटर विदाउट सॉइल) पर एक दिवसीय हैंड्स ऑन ट्रेनिंग का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर प्रदीप नारायण डोंगरे एवं मुख्य अतिथि डाक्टर प्रभात श्रीवास्तव, असिस्टेंट प्रोफेसर, केएस साकेत पी जी कॉलेज अयोध्या द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्राचार्य डॉक्टर प्रदीप नारायण डोंगरे ने मुख्य अतिथि का स्वागत पौधे भेंट देकर किया।

उन्होंने हाइड्रोपोनिक कृषि के बारे में विस्तृत रूप से बताया और इस विधि के ऐतिहासिक पहलू पर भी छात्र छात्राओं को संबोधित किया।इसके पश्चात कार्यक्रम के समन्वयक डाक्टर रवि कुमार यादव ने हाइड्रोपोनिक से संबंधित अपने कार्य व विचार साझा किए।

मुख्य अतिथि डाॅक्टर प्रभात श्रीवास्तव द्वारा इस विधि से केवल पानी और न्यूट्रिएंट्स का उपयोग करते हुए अच्छे और पौष्टिक उत्पादन एवं आस पास के क्षेत्रों में हाइड्रोपोनिक कृषि से संबंधित जानकारियां छात्र छात्राओं को बताई। उन्होंने हाइड्रोपोनिक कृषि के तकनीकी पहलुओं को बताते हुए कैसे इसका उपयोग करके एक अच्छा रोजगार किया जाए इस पर भी प्रकाश डाला।

इसके पश्चात हैंड्स ऑन ट्रेनिंग सेशन में छात्र- छात्राओं ने प्लास्टिक बॉटल को रियूज करते हुए न्यूट्रिएंट मीडियम बना कर उसमे पौधों को उगाने की विधि सीखी।

डाक्टर रश्मि सिंह प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर ने वेस्ट मैटेरियल का उपयोग करके हाइड्रोपोनिक कृषि कैसे की जाए इसको बताया।कार्यक्रम का संचालन डाक्टर शेफाली सिंह ने किया। इस अवसर पर डाक्टर कल्पना अवस्थी, डाक्टर रत्नेश सोनी, डाक्टर अभिमन्यु यादव , डारविन्द्र कुमार पांडेय व डाक्टर सौम्या मिश्रा तथा इस कार्यक्रम हेतु 60 पंजीकृत छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।

Bhadohi

Mar 27 2023, 17:59

*खेतों में पहुंचकर डीएम ने असामयिक वर्षा तूफान से हुए फसलों की क्षति का लिया जायजा*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। 18, 19 एवं 20 मार्च 2023 को हुई असामयिक वर्षा तूफान एवं ओलावृष्टि के कारण जनपद में गेहूँ, व अन्य फसलों की क्षति होने की सम्भावना के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी गौरांग राठी द्वारा ग्राम पाली में गेहूं, सरसों की फसलों के नुकसान का जायजा लिया गया।

ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि तेज बारिश एवं तूफान के कारण फसलों की क्षति हुई है। मौके पर श्रीमती प्रभावती देवी पत्नी राम लोलारख, राजेश पाल पुत्र राम लखन के गेहूं की फसल को देखने में पाया गया कि फसल गिर गयी है। फसल अभी पकने की अवस्था में है। इसमें नुकसान होने की सम्भावना है।

जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार ज्ञानपुर को निर्देशित किया गया कि आंकलन कर यथाशीघ्र क्षति का रिपोर्ट प्रेषित करें। जिलाधिकारी द्वारा जिला कृषि अधिकारी से गेहूं फसल गिरने का कारण पूछने पर जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि पेड़ की छाया या नाइट्रोजन की अधिकता के कारण गेहूं की जड़े कमजोर हो जाती हैं। जिससे हवा या वर्षा होने के कारण गिरने की संभावना अधिक हो जाती है।

इन्होंने बताया कि यदि जैविक खेती किया जाये तो इस प्रकार की क्षति कम होती है।इसी प्रकार गनेशरायपुर में कैलाशधर पाठक, शैलेन्द्र पाठक, नागेन्द्र कुमार, जयशंकर आदि कृषकों के गेहूँ की फसल का जायजा डा.अश्वनी कुमार सिंह उप कृषि निदेशक अशोक कुमार जिला कृषि अधिकारी, उप जिलाधिकारी, ज्ञानपुर, तहसीलदार ज्ञानपुर क्षेत्रीय लेखपाल, सहायक विकास अधिकारी (कृषि) लिया गया जहॉ बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि तेज बारिश एवं तूफान के कारण फसलों की क्षति हुई है।

जिलाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि असामायिक वर्षा से क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करे। जिला कृषि अधिकारी भदोही द्वारा कृषकों से अपील किया गया कि कल दिनांक 26.03.2023 को हुई वर्षा से कृषक टोल फ्री नं0 18002660700 एवं 18008896868 पर अपनी शिकायत तत्काल दर्ज करायें।

Bhadohi

Mar 27 2023, 15:39

फलों की कीमतों में 25 प्रतिशत इजाफा


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। फलों के दामों में लगी आग के चलते देवी भक्तों व मोमिनों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। चैत्र नवरात्र व माह- ए- रमजान की शुरुआत से ही फल विक्रेताओं द्वारा दामको देखते दामों में बढ़ोतरी कर दी गई।

अधिकांश देवी भक्त पूरे नौ दिन तक व्रत रहते हैं। जबकि एक माह तक मोसिन भूखे प्यासे रहकर अल्लाह की इबादत करते हैं। इस दौरान उनके द्वारा विभिन्न प्रकार के फलों का सेवन किया जाता है। इसके साथ ही दर्शन पूजन को पहुंचने वाले लोग अंगूर, संतरा, केला, नारियल, चूनरी आदि चढ़ाते हैं।

फल विक्रेताओं के अनुसार नवरात्र में फलों की बिक्री दो से ढाई गुना तक बढ़ जाती है। ज्ञानपुर में फल की दुकान सजाने वाले सुरेश कुमार ने बताया कि सेव 160 रुपए किलो बिक रहा है, जबकि अंगूर 70, संतरा 90,अनार सौ, केला 70 रुपए दर्जन, आम डेढ़ सौ रुपए किलो, पपीता 40 रुपए किलो, नारियल 30 रुपए पीस, कंदा 30 रुपए से किलो बिक रहा है।

Bhadohi

Mar 27 2023, 12:28

फिर बिगड़ा मौसम का मिजाज, आंधी-पानी के साथ गिरे ओले


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ गया है। दोपहर तक जहां तीखी धूप देखने को मिली। वहीं शाम होते-होते आसमान में बादलों का डेरा हो गया और तेज हवा के साथ बारिश होने लगी। जिले में कई जगहों पर ओले भी गिरे और ज्ञानपुर-दुर्गागंज मार्ग पर पेड़ गिर गया। बारिश के कारण के किसानों की बची-खुची उम्मीद भी धूमिल हो गई।

एक सप्ताह पहले बेमौसम बारिश के किसान हुए नुकसान से किसान उबर भी नहीं पाए थे कि रविवार की शाम एक बार फिर मौसम बिगड़ गया। शाम पांच बजे आसमान में अचानक बादल छा गए और देखते ही देखते तेज आंधी-तूफान चलना शुरू हो गया। अंधड़ में कई जिले में कई झोपड़ियों के छज्जर उड़ गए तो ज्ञानपुर-दुर्गागंज रोड पर बीच सड़क पर पेड़ गया। जिससे आवागमन बाधित हो गया।

आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश भी होने लगी, जो लगभग आधे घंटे तक होती रही। इसके बाद बारिश की रफ्तार कुछ कम हुई। दूसरी तरफ दुर्गागंज के भानीपुर, अर्जुनपुर, भौथर, हरिकरनपुर, गौरा, मिश्राइनपुर सहित कई गांवों में ओले भी पड़े। जिले के ज्ञानपुर, सरियावां, भदोही, घोसिया, खमरिया, औराई, चौरी, नईबाजार, गोपीगंज सहित सभी इलाकों में आंधी, पानी और तूफान का असर देखने को मिला। बारिश और ओलावृष्टि ने एक बार फिर किसानों को झटका दिया और उनकी बची-खुची फसलें भी बर्बाद होने के कगार पर आ गई। मायूस किसान इन्द्रदेव की मनुहार करते दिखे।

मौसम विशेषज्ञ सर्वेश बरनवाल ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बेमौसम बारिश हुई थी। अब रविवार को पश्चिमी विक्षोभ का असर मध्यप्रदेश और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में रहा। जिसका असर अपने जिले में भी देखने को मिला। बताया कि सोमवार को आसमान में बादल के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है।

उन्होंने बताया कि 14 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही हवाओं के साथ बारिश भी तेज रही। कृषि विशेषज्ञ डॉ. आरपी चौधरी ने बताया कि रविवार की हुई बारिश का सबसे ज्यादा असर किसानों के खेतों में पड़े गेहूं और कट चुकी सरसों, चना और मटर की फसलों पर देखा जाएगा। बताया कि कटी सरसों के दाने बारिश के कारण काले पड़ सकते हैं। इसलिए मौसम साफ होते ही किसान सरसों, चना और मटर जैसी फसलों की मड़ाई कर लें। इससे शेष फसलें बच सकती हैं।

Bhadohi

Mar 27 2023, 12:26

विश्वनाथ मंदिर की बना रहे झांकी


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। नगर में नवमी के दिन 30 मार्च को झांकी निकाली जाएगी।सिद्धपीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर में रामनवमी की तैयारी युद्ध स्तर से चल रही है। बाबा बर्फानी ग्रुप के नेतृत्व में बाबा विश्वनाथ की भव्य झांकी तैयार करने में कारीगर जीनजान से जुटे हैं। सुबह नौ बजे से रात आठ बजे तक माडल तैयार करने का काम चल रहा। इस बार काशी विश्वनाथ झांकी को भव्य रुप देने का काम अंतिम दौर में चल रहा है।

बाबा बर्फानी ग्रुप के अध्यक्ष ब्रह्मा मोदनवाल ने बताया कि चैत्र नवरात्र में रामनवमी के दिन बाबा विश्वनाथ मंदिर के स्वरूप में बना माडल झांकी के रुप में निकलेगा। इस वर्ष 18 फीट ऊंचा झांकी निकाली जाएगी। दूर - दराज से आए भक्तों के लिए यह झांकी आकर्षक का केंद्र रहेगा। ग्रुप द्वारा चयनित स्थलों पर केसरिया ध्वज लगाने के साथ प्रवेश द्वार बनाए जा रहे हैं। मंदिर व तालाब पर रामनवमी के दिन आकर्षक सजावट भी किया जाएगा। इस मौके पर गुड्डू हाशमी, बच्चा, राकेश महराज, कल्लू गुप्ता आदि उपस्थित थे।